नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस) । सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (337) की मैराथन पारी की बदौलत कर्नाटक ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए के मुकाबले में दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 719 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है लेकिन दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की टीमें अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में संघर्ष करती नजर आ रही हैं।
राहुल ने दिखाया जलवा, जड़ा पहला तिहरा शतक :
पहले दिन 150 रनों पर नाबाद लौटने वाले राहुल ने सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पूर्व 448 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 47 चौके और चार छक्के जमाए।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अबरार काजी ने भी नाबाद 117 और श्रीनाथ अरविद चार रन बनाकर नाबाद हैं।
राहुल की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन 393 रन जोड़े। काजी और राहुल के बीच सातवें विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी हुई।
टीम को हालांकि दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया जब श्रेयष गोपाल (90) पहले दिन की निजी रनसंख्या में केवल दो रन जोड़ कर पवेलियन लौटे। गोपाल और राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 181 रनों साझेदारी हुई।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चिंदबरम गौतम (57) ने राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े।
उत्तर प्रदेश की ओर प्रवीण कुमार ने पांच जबकि अली मुर्तजा को दो सफलताएं मिली।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक कनार्टक ने चार विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे।
दिल्ली पर फॉलोऑन का खतरा :
नागपुर। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में ग्रुप-बी मुकाबले में विदर्भ द्वारा पहली पारी में बनाए गए 370 के जवाब में दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने केवल 133 रनों पर अपने आठ विकेट खो दिए हैं।
इसके साथ ही दिल्ली पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम पहली पारी में अब भी 237 रन पीछे है और उसके दो विकेट शेष हैं। क्रिज पर वरूण सूद 21 जबकि विरेंद्र सहवाग छह रन बनाकर नाबाद हैं।
विदर्भ की ओर से श्रीकांत वाघ (33/4) और राकेश धुर्व (26/3) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अक्षय वाखारे को भी एक सफलता मिली।
दिल्ली की ओर से मिथुन मन्हास ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद 21 रन और गौतम गंभीर छह रन बनाकर आउट हुए।
इससे पूर्व पहले दिन के छह विकेट के नुकसान पर 274 रनों से आगे खेलने उतरे विदर्भ की पारी गणेश सतीश (163) की पारी की बदौलत 370 रन बनाने में कामयाब हुई। विकेटकीपर उर्वेश पटेल ने 25 जबकि वाघ ने भी महत्वपूर्ण 24 रनों का योगदान दिया।
विदर्भ की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिल्ली के शिवम शर्मा ने पांच विकेट चटकाए।
ओडिशा के खिलाफ पंजाब मुश्किल में :
चंडीगढ़। ओडिशा के गेंदबाजों ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 37 रनों पर पंजाब के चार विकेट चटकाकर मैच में टीम की वापसी की संभावनाएं बरकरार रखी हैं।
पंजाब के पास केवल 21 रनों की बढ़त है और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। युवराज सिंह 18 जबकि सिद्धार्थ कौल एक रन बनाकर नाबाद हैं।
पहली पारी में चार विकेट हासिल करने वाले ओडिशा के बसंत मोहंती दूसरी पारी में भी अब तक दो सफलताएं हासिल कर चुके हैं। दीपक बेहेरा और आलोक मंगराज को एक-एक सफलता मिली है। दीपक ने भी पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे।
इससे पूर्व पहले दिन के एक विकेट के नुकसान पर 54 रनों से आगे खेलने उतरा ओडिशा दूसरे दिन महज 183 रन बनाकर आउट हो गया और पंजाब द्वारा पहली पारी में बनाए गए 167 रनों के सामने केवल 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर पाया।
ओडिशा की ओर से अनुराग सारंगी ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। ओडिशा की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाते हुए पंजाब की ओर से कौल ने पांच जबकि संदीप शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए।
हर्षल ने राजस्थान को पारी की हार की ओर ढकेला :
लाहली (हरियाणा)। हर्षल पटेल (9 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने चौधरी बंसीलाल स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को राजस्थान को पारी की हार की ओर ढकेल दिया है।
हरियाणा ने अपनी पहली पारी में हिमांशु राणा (149) और नितिन सैनी (100) की शतकीय पारियों की मदद से 373 रन बनाए थे जबकि राजस्थान की टीम अपनी पहली पारी में 180 रन बनाने के बाद फॉलोऑन के लिए मजबूर हुई।
फॉलोऑन खेलते हुए राजस्थान की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 38 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी है। अभी भी उसे पारी की हार बचाने के लिए 155 रनों की दरकार है।
दूसरे दिन स्टम्प्स तक पुनीत यादव 13 और चेतन बिष्ट सात रनों पर नाबाद लौटे। हर्षल ने पहली पारी में 69 रन देकर छह विकेट लिए थे और अब दूसरी पारी में वह 24 रनों पर तीन विकेट झटक चुके हैं।
दूसरी पारी में हरियाणा के दिग्गज जोगिंदर शर्मा ने भी दो विकेट लिए हैं। जोगिंदर ने पहली पारी में भी दो विकेट लिए थे। पहली पारी में राजस्थान के लिए अशोक मेनारिया ने सबसे अधिक 71 रन बनाए थे।
अन्य मुकाबले :
हिमाचल के खिलाफ त्रिपुरा की ठोस शुरुआत :
अगरतला : त्रिपुरा ने महाराजा वीर विक्रम कॉलेज स्टेडियम में ग्रुप-सी के एक मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं।
विशाल घोष 81 जबकि राकेश सोलंकी 42 रन बनाकर नाबाद हैं।
त्रिपुरा पहली पारी में हिमाचल द्वारा पांच विकेट के नुकसान पर बनाए गए 535 (पारी घोषित) के जवाब में अब भी 392 रन पीछे है।
हिमाचल प्रदेश की ओर से पहली पारी में पारस डोगरा (204 नाबाद) और कप्तान विपुल शर्मा (119 नाबाद) के बीच छठे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम 500 के पार जाने में कामयाब हुई।
रेलवे ने गंवाए छह विकेट :
कोलकाता : इडेन गार्डन्स पर जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के एक मुकाबले में रेलवे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल के खिलाफ पहली पारी में छह के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं।
पहली पारी के आधार पर रेलवे अब भी बंगाल से 49 रन पीछे है। कप्तान महेश रावत 56 और आशीष यादव 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पूर्व अर्नब नंदी 53 जबकि अरिंदम घोष 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बंगाल के सौराशिष लाहिड़ी शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक चार सफलताएं हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बंगाल पहली पारी में 268 रन बनाकर आउट हो गया था।
मुंबई को 103 रनों की बढ़त :
वड़ोदरा : मोती बाग स्टेडियम में राणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में दूसरे दिन बड़ौदा पहली पारी में मुंबई द्वारा बनाए गए 287 के जवाब में केवल 184 रन बनाकर आउट हो गया।
मुंबई की ओर से बलविंदर संधु और हरमीत सिंह ने चार-चार विकेट हासिल कर बड़ौदा को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया। इससे पूर्व पहले दिन के छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों से आगे खेलने उतरे मुंबई के आखिरी चार बल्लेबाज 69 रन जोड़ सके। आदित्य तारे 127 रन बनाकर नाबाद लौटे।