अहमदाबाद, 6 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा और गुजरात के बीच सरदार बल्लभभाई पटेल स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले ही दिन कुल 26 विकेट गिरे।
टॉस जीतकर पहली पारी में हरियाणा द्वारा बनाए गए 129 के जवाब में गुजरात की पारी 125 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने दूसरी पारी में भी 71 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं। जयंत यादव 11 जबकि नितिन सैनी एक रन बनाकर नाबाद हैं।
गुजरात के रमेश पवार (40/5) और रश कलारिया (36/4) की घातक गेंदबाजी के सामने हरियाणा के बल्लेबाज पहली पारी में 31.5 ओवर ही टिक सके। जयंत यादव ने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया।
गुजरात के बल्लेबाज हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान पार्थिव पटेल (43) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सका।
हरियाणा की ओर से जयंत ने 45 रन देकर चार विकेट जबकि अमित मिश्रा ने 37 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
सात मैचों में एक जीत के साथ गुजरात के पास 18 अंक हैं जबकि ग्रुप-बी में इतने ही मैचों में दो जीत के साथ हरियाणा के कुल 17 अंक हैं।