बेंगलुरू, 26 फरवरी (आईएएनएस)। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मुंबई ने मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक की दूसरी पारी 286 रनों पर समटेने के बाद चौथी पारी में 445 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बना लिए हैं।
रिकॉर्ड 40 बार चैम्पियन रह चुकी मुंबई को हालांकि जीत के लिए अभी भी 384 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई के कप्तान आदित्य तारे 40 और अखिल हेरवाडकर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।
गौरतलब है कि इस मैच में पहले ही दिन कुल 22 विकेट गिरे और मुंबई पहली पारी में मात्र 44 रनों पर ढेर हो गई।
कर्नाटक भी पहली पारी में 202 रन ही बना सका था और दूसरी पारी में भी शुरुआती दो विकेट सस्ते में गंवा चुका था।
कर्नाटक के लिए लेकिन अभिमन्यु मिथुन (89) और रविकुमार समर्थ (58) ने दूसरे दिन सधी शुरुआत करते हुए तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की। टीम को स्थिरता प्रदान करने वाली साझेदारी करने के बाद हालांकि दोनों ही बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मनीष पांडेय (42) और करुण नायर (28) ने एकबार फिर पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
पहली पारी में मुंबई के लिए चार विकेट चटकाने वाले शार्दुल ठाकुर और बलविंदर संधु ने हालांकि वापसी करते हुए कर्नाटक के निचले क्रम के विकेट तेजी से चटकाए। शार्दुल ने दूसरी पारी में भी चार विकेट हासिल किए।
टूर्नामेंट में 10वां मैच खेल रहे शार्दुल ने इसके साथ ही 48 विकेट हासिल कर गेंदबाजों में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
छह विकेट चटकाकर मुंबई की पहली पारी बुधवार को 44 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार 40 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
कर्नाटक के लिए पहली पारी में सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 10 मैचों की 18 पारियों में वह पांच अर्धशतक और दो शतक के साथ 912 रन बना चुके हैं।