पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन सोमवार को विदर्भ को छह विकेट से हराकर इस सत्र में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के आखिरी दिन महाराष्ट्र को 164 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 30.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज हर्षद खाडिवाले ने 42 रनों योगदान दिया। केदार जाधव (28) और रोहित मोटवानी (27) ने भी महत्वूर्ण योगदान दिए। राहुल त्रिपाठी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पूर्व तीसरे दिन के छह विकेट के नुकसान पर 274 रनों से आगे खेलने उतरा विदर्भ दूसरी पारी में 391 रन बनाकर आउट हो गया। उर्वेश पटेल ने सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया। महाराष्ट्र के समद फल्लाह ने चार सफलताएं अर्जित की।
पहली पारी में महाराष्ट्र की ओर से नाबाद 100 रन बनाने वाले अंकित बावने को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
महाराष्ट्र ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे जिसके जवाब में विदर्भ केवल 114 रन बना सका और फॉलोऑन के तहत उसे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। विदर्भ ने दूसरी पारी में 391 रन बनाए।