पुणे, 21 जनवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) के सातवें चरण के मुकाबले बुधवार से शुरू हो गए और महाराष्ट्र, बड़ौदा और झारखंड ने जहां बल्लेबाजों के बल पर मजबूत शुरुआत की है, वहीं मुंबई और हरियाणा ने गेंदबाजी के बल पर अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को सस्ते में पवेलियन भेज मजबूत स्थिति हासिल कर ली है।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी ग्रुप-बी के मैच में महाराष्ट्र ने स्वप्निल गुगाले (174) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली के खिलाफ मैच के पहले दिन छह विकेट पर 312 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। दिन का खेल खत्म होने तक चिराग खुराना 55 और श्रीकांत मुंढे 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
हर्षद खादिवाले (3) का विकेट 27 के कुल योग पर गिरने के बाद गुगाले ने कप्तान रोहित मोटवानी (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई, हालांकि इसके बाद थोड़े-थोड़ अंतराल पर महाराष्ट्र के चार और विकेट गिर गए।
गुगाले के साथ अंतत: छठे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर चिराग ने टीम को संभाला। गुगाले 272 के कुल योग पर मनन शर्मा का शिकार हुए और मिथुन मन्हास ने उनका कैच लपका। इस बीच गुगाले ने 243 गेंदों का सामना किया और 23 चौके तथा दो छक्के लगाए।
परविंदर अवाना को छोड़कर दिल्ली के सभी गेंदबाज एक-एक विकेट हासिल कर सके हैं।
चेन्नई : चेपक में पहले ही दिन गिरे 14 विकेट
चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई और तमिलनाडु के बीच ग्रुप-ए के मुकाबले में पहले ही दिन 14 विकेट गिरे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम तमिलनाडु के गेंदबाज राहिल शाह (34/7) के आगे 141 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने भी 136 रन बनाने में अपने चार बल्लेबाज गंवा दिए।
पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद से मुंबई के विकेटों का पतन शुरू हुआ और 50 रन के अंदर टीम ने चार विकेट गंवा दिए। श्रेयष अय्यर (50) ने इसके बाद सिद्धेश लाड (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ टीम को स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन शाह की धारदार गेंदबाजी के आगे मुंबई की टीम ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर सकी।
इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी तमिलनाडु ने मुरली विजय (27) और टूर्नामेंट के अग्रणी रन स्कोरर एवं कप्तान अभिनव मुकुंद (7) के विकेट 54 के स्कोर के अंदर गंवा दिए।
दिनेश कार्तिक (43) ने इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 47) के साथ तीसरे विकेट के लिए जरूर 76 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
मुंबई के अखिल हेरवाडकर ने हालांकि 41 ओवर में कार्तिक और औशिक श्रिनिवास के विकेट चटका तमिलनाडु को दो करारे झटके दे दिए।
राजकोट : जयंत के आगे सौराष्ट्र 238 पर ढेर
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी ग्रुप-बी के मुकाबले के पहले दिन बुधवार को हरियाणा ने जयंत यादव (64/7) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र को 238 पर समेट दिया, हालांकि हरियाणा भी दिन का खेल समाप्त होने तक 74 रन बनाने में तीन विकेट गंवा चुका है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र को सागर जोगियानी (49) और दिव्यराज चौहान (26) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, हालांकि वे 58 रनों की साझेदारी ही कर सके थे कि युजवेंद्र चहल ने चौहान को विकेट के पीछे कैच करवा दिया।
इसके बाद 100 रन के अंदर जोगियानी और चेतेश्वर पुजारा (12) भी पवेलियन लौट चुके थे। बीच में शेल्डन जैक्सन (46) और चिराग जानी (54 नाबाद) ने अच्छा योगदान दिया, लेकिन इसके बाद यादव के आगे सौराष्ट्र के शेष सातों बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
जैक्सन इस पारी के साथ ही टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए। टूर्नामेंट का सातवां मैच खेल रहे जैक्सन अब तक 724 रन बना चुके हैं।
मैसूर : दीपक के शतक से संभला बड़ौदा
दीपक हुड्डा (142) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत बड़ौदा ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए श्रीकांतादत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर कर्नाटक के खिलाफ जारी ग्रुप-ए मुकाबले के पहले दिन बुधवार को आठ विकेट के नुकसान पर 320 रन बना लिए। स्वप्निन सिंह 28 और गगनदीप सिंह पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लाबजी करने उतरी बड़ौदा के शुरुआती पांच विकेट केवल 93 रनों पर गिर गए। इसके बाद छठे विकेट के लिए दीपक और इरफान पठान (34) ने 87 रन जोड़कर टीम को संभाला।
इरफान के 180 के कुल योग पर रन आउट होने के बाद दीपक ने पिनल शाह (30) के साथ सातवें विकेट के लिए 58 और स्वप्निल के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
दीपक आठवें बल्लेबाज के रूप में खेल खत्म होने से कुछ ही पहले अभिमन्यु मिथुन का शिकार हुए। दीपक ने आउट होने से पूर्व 193 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाए।
मिथुन दिन के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें तीन सफलता मिली।
रांची : हैदराबाद के खिलाफ झारखंड की ठोस शुरुआत
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी ग्रुप-सी मुकाबले में बुधवार को झारखंड ने सौरभ तिवारी (100) की शतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ ठोस शुरुआत करते हुए चार विकेट पर 295 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर इशांक जग्गी 58 और रितुराज सिंह पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड के लिए प्रकाश मुंडा (31) ने ईशान किशन (66) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। ईशान ने विराट सिंह (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 और सौरभ तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारियां कीं।
ईशान 147 के कुल योग पर चामा मिलिंद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि सौरभ ने इसके बाद जग्गी के साथ पारी को संभाल लिया और चौथे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
दिन का खेल खत्म होने से चार ओवर पहले सौरभ शतक पूरा करने के ठीक बाद आकाश भंडारी की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। सौरभ ने 192 गेंदों का सामना कर 13 चौके और एक छक्का लगाया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।