कोलकाता, 28 फरवरी (आईएएनएस)। ईडेन गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु के पहली पारी में 549 रनों के जवाब में महाराष्ट्र ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 394 रन बना लिए हैं।
तमिलनाडु हालांकि पहली पारी के आधार पर अभी 155 रन पीछे है। अंकित बावने 47 जबकि कप्तान रोहित मोटवानी चार रन बनाकर नाबाद हैं।
बहरहाल, दिन का खेल सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले (154) और चिराग खुराना (125) के नाम रहा। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 270 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे दिन के एक विकेट के नुकसान पर 110 रनों से आगे खेलने उतरे महाराष्ट्र को दूसरा झटका 290 के योग पर गुगाले के रूप में लगा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी केवल दो रन बना सके। केदार जाधव ने 26 रनों का योगदान दिया।
तमिलनाडु की ओर से अश्विन क्राइस्ट दो सफलता हासिल कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक (113) की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 549 रन बनाए थे। कार्तिक के अलावा विजय शंकर (91), रामास्वामी प्रसन्ना (72), बाबा इंद्रजीत (69) और मलोलान रंगराजन ने नाबाद 67 रनों का योगदान दिया।
महाराष्ट्र के लिए पहली पारी में अनुपम संखलेचा ने तीन, जबकि समद फल्लाह और चिराग खुराना ने दो-दो विकेट चटकाए।