हैदराबाद, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दूसरी पारी में स्वरूपम पुरकायस्थ (29/8) की घातक गेंदबाजी की बदौलत असम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (2014-15 सत्र) ग्रुप-सी मुकाबले में हैदराबाद को पारी और 56 रनों से हरा दिया।
पहली पारी में 215 पर आउट होने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरे हैदराबाद के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन दूसरी पारी में जारी रहा और पूरी टीम केवल 122 पर सिमट गई।
दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाने वाले पुरकायस्थ ने पहली पारी में भी पांच विकेट हासिल किए थे।
गौरतलब है कि असम ने पहली पारी में कप्तान धीरज जाधव (74), शिवशंकर रॉय (72) और तरजिंदर सिंह की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत 393 रन बनाए थे।
अहमदाबाद : ड्रॉ रहा गुजरात, पंजाब के बीच मैच
सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात और पंजाब के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। रुजुल भट्ट (150) की शानदार पारी की बदौलत गुजरात द्वारा पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर बनाए गए 513 रनों (पारी घोषित) के जवाब में पंजाब चौथे दिन 362 रन बनाकर आउट हो गए।
भट्ट ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पंजाब के पांच विकेट झटके। पहली पारी में दो रनों से फॉलोऑन बचाने से चूकने के बाद दोबारा खेलने उतरे पंजाब ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए और मैच बचाने में कामयाब रहा।
पहली पारी में बढ़त के आधार पर गुजरात को इस मैच से तीन जबकि पंजाब को एक अंक मिले।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।