पटियाला, 8 फरवरी (आईएएनएस)। तीसरे दिन मनन शर्मा (31/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने ध्रुव पांडोव स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में पंजाब को 90 रनों से हरा दिया।
इस सत्र में खेले आठ मैचों में दिल्ली की यह पांचवीं जीत है और वह 37 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
तीसरे दिन दिल्ली के दूसरी पारी में 192 रनों पर आउट होने के बाद पंजाब के सामने 179 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 34.4 ओवरों में केवल 88 रनों पर सिमट गई।
मनन के अलावा दिल्ली की ओर से वरुण सूद ने दो जबकि शिवम शर्मा और सुमीत नरवाल ने एक-एक विकेट हासिल किए। मनन ने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाए थे।
इससे पूर्व दूसरे दिन के 48 रनों से आगे खेलने उतरे दिल्ली के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 56 और कप्तान गौतम गंभीर ने 67 रनों की पारी खेली। दोनों के अलावा हालांकि और कोई भी बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका।
दिल्ली की दूसरी पारी को समेटने में संदीप शर्मा, हरभजन सिंह और गुरकीरत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर दिल्ली ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब 263 रन बना सका था।