नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मुकाबले में तीसरे दिन ही ओडिशा को पारी एवं 150 रनों से मात दे दी।
दिल्ली की रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) में अब तक खेले पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह 30 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।
उन्मुक्त चंद (117) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 353 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने ओडिशा की पहली पारी 118 रनों पर समेट दी और उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।
पहली पारी में दिल्ली के वरुण सूद और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मनन शर्मा को दो सफलता मिली।
ओडिशा का निराशाजनक प्रदर्शन हालांकि दूसरी पारी में भी जारी रहा और अनुराग सारंगी (32) तथा कप्तान अभिलाष मलिक (30) को छोड़ कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया।
ओडिशा की दूसरी पारी 39.1 ओवरों में 85 रनों पर समेट दिल्ली ने तीसरे दिन ही पारी के अंतर से जीत हासिल कर ली।
दिल्ली के लिए मनन शर्मा ने दूसरी पारी में सर्वाधिक छह विकेट चटकाए। हालांकि पहली पारी में तीन विकेट चटकाने वाले वरुण सूद कुल 19 विकेटों के साथ दिल्ली के टूर्नामेंट में अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
दिल्ली की टूर्नामेंट में यह दूसरी बार पारी से जीत है, और बोनस अंकों के साथ दिल्ली के अब पांच मैचों में कुल 30 अंक हो गए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।