Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रणजी ट्रॉफी : दिल्ली को लगे शुरुआती झटके, रेलवे संभला (राउंडअप) | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : दिल्ली को लगे शुरुआती झटके, रेलवे संभला (राउंडअप)

रणजी ट्रॉफी : दिल्ली को लगे शुरुआती झटके, रेलवे संभला (राउंडअप)

पटियाला, 6 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब ने ध्रुव पांडव स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-बी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को दिल्ली को 249 रनों पर आउट कर दिया। पंजाब ने भी हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक 30 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ लगे शुरुआती झटकों के बाद रेलवे मुश्किलों से उबरने में कामयाब रहा।

पंजाब की ओर से मंदीप सिंह दो रन जबकि हिमांशु चावला सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज जीवनज्योत सिंह (12) और अमितोज सिंह (7) रहे।

इससे पूर्व दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत निराशाजनक रही और टीम के पांच बल्लेबाज 84 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए। कप्तान गौतम गंभीर 44 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

पंजाब के संदीप शर्मा, राजविंदर सिंह और विनय चौधरी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। कप्तान हरभजन सिंह को भी एक सफलता मिली।

दिल्ली की ओर से मनन शर्मा ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली जबकि वरुण सूद ने 30 रनों का योगदान दिया। मनन ने 144 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके लगाए।

रावत के शतक से संभला रेलवे :

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेश रावत (146) की शानदार पारी की बदौलत रेलवे ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नेल सिंह स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 331 रन बना लिए हैं।

उत्तर प्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने पांच जबकि आरपी सिंह ने दो सफलताएं हासिल की। कुलदीप यादव और पीयूष चावला को एक-एक सफलता मिली।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे रेलवे को पहले चार झटके हालांकि केवल 51 रनों के योग पर ही लग गए। इसके बाद अरिंदम घोष (51) और रावत के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 129 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किलों से उबारा।

घोष के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान कर्ण शर्मा (56) ने भी रावत के साथ छठे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और रेलवे को बड़ी रनसंख्या की ओर अग्रसर किया। रावत ने 189 गेंदों की अपनी पारी में 23 चौके और दो छक्के लगाए।

पहला दिन गेंदबाजों के नाम :

हरियाणा और गुजरात के बीच सरदार बल्लभभाई पटेल स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले ही दिन कुल 26 विकेट गिरे।

टॉस जीतकर पहली पारी में हरियाणा द्वारा बनाए गए 129 के जवाब में गुजरात की पारी 125 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने दूसरी पारी में भी 71 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं। जयंत यादव 11 जबकि नितिन सैनी एक रन बनाकर नाबाद हैं।

गुजरात के रमेश पवार (40/5) और रश कलारिया (36/4) की घातक गेंदबाजी के सामने हरियाणा के बल्लेबाज पहली पारी में 31.5 ओवर ही टिक सके। जयंत यादव ने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया।

गुजरात के बल्लेबाज हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान पार्थिव पटेल (43) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

हरियाणा की ओर से जयंत ने 45 रन देकर चार विकेट जबकि अमित मिश्रा ने 37 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

सात मैचों में एक जीत के साथ गुजरात के पास 18 अंक हैं जबकि ग्रुप-बी में इतने ही मैचों में दो जीत के साथ हरियाणा के कुल 17 अंक हैं।

अन्य मुकाबले :

झारखंड के बल्लेबाजों ने दिलाई ठोस शुरुआत :

जमशेदपुर : कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में झारखंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने सर्विसेस के खिलाफ दो विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। शिव गौतम 26 रन जबकि ऋतुराज सिंह आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पूर्व सर्विसेस की टीम पहली पारी में 230 रन बनाकर आउट हो गई। हार्दिक सेठी ने सर्वाधिक 61 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से ऋतुराज और वरुण एरॉन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

मुंबई की मजबूत शुरुआत :

मुंबई : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 342 रन बना लिए हैं।

सिदेश लाड 94 जबकि निखिल पाटिल 85 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार रनों पर ही उसे पहला झटका लगा। इसके बाद हालांकि कप्तान आदित्य तारे (72) ने अहम पारी खेली।

रणजी ट्रॉफी : दिल्ली को लगे शुरुआती झटके, रेलवे संभला (राउंडअप) Reviewed by on . पटियाला, 6 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब ने ध्रुव पांडव स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-बी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को दिल्ली को 249 रनों पर आउट कर द पटियाला, 6 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब ने ध्रुव पांडव स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-बी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को दिल्ली को 249 रनों पर आउट कर द Rating:
scroll to top