गोवा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड ने गोवा क्रिकेट संघ अकादमी मैदान पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मुकाबले में रविवार को गोवा को आठ विकेट से हराकर इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की।
झारखंड को जीत के लिए दूसरी पारी में केवल 54 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पहली पारी में झारखंड की ओर से 162 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले सौरभ तिवारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
झारखंड ने पहली पारी में 385 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गोवा की पारी 215 पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन के तहत दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा।
तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रनों से आगे खेलने उतरा गोवा चौथे और आखिरी दिन 223 पर धराशायी हो गया और झारखंड को 54 रनों की चुतौती मिली।
गोवा की दूसरी पारी को समेटने में झारखंड के समर कादरी और शाहबाज नदीम ने मुख्य भूमिका निभाई और क्रमश: पांच तथा चार सफलताएं अर्जित की। कादरी पहली पारी में भी चार विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।