ओंगोल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। सीएसआर शर्मा कॉलेज मैदान पर जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने दुवारापु शिव कुमार (30/7) की धारदार गेंदबाजी के बल पर त्रिपुरा की पहली पारी 151 रनों पर समेटने के बाद कप्तान मोहम्मद कैफ (109) के शतक के बल पर मैच के दूसरे दिन बुधवार को 310 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरे त्रिपुरा के मात्र 13 रनों पर तीन विकेट भी चटका डाले।
ओंगोल में दो दिनों में 23 विकेट गिरे। आंध्र प्रदेश के लिए कैफ के अलावा रिकी भुई (87) ने भी अहम पारी खेली। शिव कुमार दूसरी पारी में भी दो विकेट हासिल कर चुके हैं।
मंगलवार को आंध्र प्रदेश के शुरुआती दो विकेट चटकाकर बड़ा झटका देने वाले मूरा सिंह ने कुल पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ ही मूरा सिंह टूर्नामेंट में अब तक 25 विकेट चटका चुके हैं और विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
त्रिपुरा के लिए 10वें क्रम पर बल्ले से सर्वाधिक 41 रनों का योगदान देने वाले राणा दत्ता ने गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट निकाले।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।