मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले करुण नायर (328) सहित लोकेश राहुल (188) और कप्तान विनय कुमार (105 नाबाद) की बदौलत कर्नाटक लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने की ओर बढ़ चला है।
वानखेड़े स्टेडियम में जारी फाइनल मुकाबले के चौथे दिन कर्नाटक की दूसरी पारी 762 रनों पर समाप्त हुई। दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 113 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। बाबा अपराजित 36 रन और विजय शंकर 15 रन बनाकर नाबाद हैं। तमिलनाडु अब भी कर्नाटक से 515 रन पीछे है।
कर्नाटक की ओर से श्रेयष गोपाल ने दो और पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले विनय कुमार एक सफलता हासिल की है।
इससे पूर्व तीसरे दिन के सात विकेट के नुकसान पर 618 रनों से आगे खेलने उतरे कर्नाटक की टीम के लिए विनय कुमार और नायर ने आठवें विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। तमिलनाडु के लिए परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई और नायर के पवेलियन लौटने के बाद श्रीनाथ अरविंद (50) ने भी कप्तान विनय के साथ नौवें विकेट के लिए 83 रन जोड़ डाले।
तमिलनाडु की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी और मलोलान रंगराजन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। अश्विन क्रिस्ट को दो सफलता मिली।