मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। करूण नायर (310 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ तीसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 618 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।
नायर 533 गेंदों की अपनी मैराथन पारी में अब तक 45 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। वहीं, उनके साथ क्रीज पर मौजूद कप्तान विनय कुमार (41 नाबाद) भी 175 गेंदों का सामना कर चुके हैं। साथ ही नायर और विनय कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
पहली पारी के आधार पर कर्नाटक की कुल बढ़त अब 484 रनों की हो गई है और अभी उसके तीन बल्लेबाज आउट होने बाकी हैं। तमिलनाडु पहली पारी में केवल 134 रनों पर सिमट गया था।
बहरहाल, तीसरे दिन की बल्लेबाजी भी लोकेश राहुल (188) और नायर के नाम रही। राहुल के आउट होने से पूर्व दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 386 रनों की साझेदारी हुई।
दूसरे दिन की समाप्ति के बाद दोनों के बीच 239 रनों की साझेदारी हुई थी।
तमिलनाडु के मालोलन रंगराजन ने लोकेश का विकेट लेकर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयष गोपाल केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तमिलनाडु की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी को तीन और रंगराजन को दो सफलता मिली है।