Friday , 15 November 2024

Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक का मध्य प्रदेश को ठोस जवाब

रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक का मध्य प्रदेश को ठोस जवाब

इंदौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मनीष पांडेय (193) और श्रेयष गोपाल (124) की शतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने मध्य प्रदेश के खिलाफ होलकर क्रिकेट स्टेडिय में चल रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मुकाबले में तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 516 रन बना लिए हैं।

करुण नायर (36) के साथ 92 रनों के निजी योग पर बुधवार को नाबाद लौटे मनीष ने गुरुवार को गोपाल के साथ छठे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी निभाई।

मध्य प्रदेश के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले योगेश रावत की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले मनीष ने 351 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया।

मध्य प्रदेश ने पदार्पण मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव (91) की शानदार पारी के बल पर पहली पारी में 303 रन बनाए। मप्र के लिए आदित्य के अलावा नमन ओझा (54) और हरप्रीत सिंह (53) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए थे।

ग्रुप-ए में शीर्ष पर मौजूद कर्नाटक टूर्नामेंट में अब तक अपने चारों मैच जीतने में सफल रहा है और इस मैच से भी उसे कम से कम तीन अंक मिलने की पूरी संभावना है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक का मध्य प्रदेश को ठोस जवाब Reviewed by on . इंदौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मनीष पांडेय (193) और श्रेयष गोपाल (124) की शतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने मध्य प्रदेश के खिलाफ होलकर क्रिकेट स्टेडिय में चल रहे रण इंदौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मनीष पांडेय (193) और श्रेयष गोपाल (124) की शतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने मध्य प्रदेश के खिलाफ होलकर क्रिकेट स्टेडिय में चल रहे रण Rating:
scroll to top