इंदौर, 18 फरवरी (आईएएनएस)। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक असम पर 404 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।
दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भी कर्नाटक की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे रविकुमार समर्थ (54 नाबाद) और लोकेश राहुल (73) ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। मनीष पांडेय शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
कर्नाटक ने पहली पारी में भी रोबिन उथप्पा (153) और राहुल (91) की बदौलत 452 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में असम की पहली पारी तीसरे दिन 185 रनों पर सिमट गई। गोकुल शर्मा ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। असम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 58 रनों पर तीन विकेट गंवाए थे।
पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त प्राप्त करने के बावजूद कर्नाटक ने असम को फॉलोआन खेलने नहीं बुलाया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया।
श्रेयष गोपाल और श्रीनाथ अरविंद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए और असम की पारी की समेटने में अहम भूमिका निभाई। अभिमन्यु मिथुन और कप्तान विनय कुमार को दो-दो सफलता मिली।