चेन्नई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत के टीपू सुल्तान के जीवन पर बनने वाली फिल्म में अभिनय करने की अटकलों के बाद धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन ‘हिंदू मुन्नानी’ के संस्थापक राम गोपालन ने उनसे ऐसा न करने का आग्रह किया है।
गोपालन के अनुसार, प्राचीन मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान ‘तमिल-विरोधी’ था और इसलिए रजनीकांत सहित अन्य तमिल अभिनेताओं को उस पर बनने वाली फिल्म में काम नहीं करना चाहिए।
ऐसी अटकलें हैं कि बेंगलुरू उद्यमी-फिल्म निर्माता अशोक खेनी सुपरस्टार रजनीकांत (64) को लेकर टीपू सुल्तान के जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं।
गोपालन ने अपने बयान में कहा कि यह फिल्म टीपू सुल्तान को एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में पेश करने का प्रयास होगी।