पणजी, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय का लक्ष्य रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करना है, ताकि स्वदेशी उत्पाद से रोजगारों के सृजन को बढ़ावा मिले।
बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) के स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित गोवा विज फेस्ट में पर्रिकर ने कहा, “अनुमानित सात से आठ फीसदी आर्थिक विकास से रक्षा विनिर्माण में हमारा लक्ष्य 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करना है। हमें उम्मीद है कि हम इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल तथा सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न नई पहलों द्वारा हासिल कर लेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम स्वदेशी उत्पाद पर जोर दे रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगारों का सृजन होगा।”
आंकड़ों का हवाला देते हुए पर्रिकर ने यह भी कहा कि विनिर्माण क्षेत्र रोजगार सृजन का अच्छा स्रोत रहा है।
उन्होंने कहा, “सरकार विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन करना चाहती है। कहा गया है कि एक करोड़ रुपये का निवेश आठ लोगों को रोजगार प्रदान करता है, लेकिन विनिर्माण क्षेत्र में यह 20-25, जबकि पर्यटन में यह लगभग 80 लोगों को रोजगार प्रदान करता है।”
रक्षामंत्री ने कहा, “इसलिए, कई क्षेत्र हैं, जहां उतना ही निवेश कर हम ज्यादा से ज्यादा रोजगारों का सृजन कर सकते हैं।”