Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई

रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी है।

अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा, “रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।”

उन्होंने कहा, “राखी का धागा बहनों और भाइयों को प्रेम और विश्वास के अटूट बंधन में बांधता है। यह त्योहार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित करता है और पुरुषों में यह भावना भरता है कि वे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं।”

मुखर्जी ने कहा, “मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हमें बल प्रदान करे कि हम भारत की महिलाओं, खासतौर से बालिकाओं के कल्याण के लिए अपने आपको समर्पित करने में सफल हों।”

रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा, नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा, Rating:
scroll to top