नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग(डीसीडब्ल्यू) ने 2013-14 में छात्रों और कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामलों पर बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय सहित 23 अन्य शैक्षिक संस्थानों को समन जारी किया।
नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग(डीसीडब्ल्यू) ने 2013-14 में छात्रों और कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामलों पर बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय सहित 23 अन्य शैक्षिक संस्थानों को समन जारी किया।
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने समन में कहा ,”हम दिल्ली में महिलओं की सुरक्षा पर अध्ययन कर रहे हैं और इससे प्राप्त किए गए आंकड़ों से हमें कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।”
जिन विश्वविद्यालयों को समन जारी किया गया है उनमें जामिया मिलया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, एम्स, एनआईटी-दिल्ली जैसे शैक्षिक संस्थान शामिल हैं।
डीसीडब्ल्यू द्वारा सेंट स्टीफन कॉलेज के प्रोफेसर को एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में समन जारी किए जाने के बाद विश्वविद्यालयों को यह समन जारी किया गया है।
मालिवाल द्वारा बुधवार को जारी किए गए इस समन में दायर की गई शिकायतों से निपटने के लिए मौजूदा तंत्र के ब्योरे और नियमों की भी मांग की गई है।