लॉस एंजेलिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन की ‘किल बिल’ श्रंखला की फिल्मों और फिल्म ‘पल्प फिक्शन’ में काम कर चुकीं अमेरिकी अभिनेत्री उमा थर्मन का कहना है कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वह तब तक इंतजार करना चाहती है, जब तक उनका ‘गुस्सा कम’ नहीं हो जाता है।
वेबसाइट डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, टीवी शो एक्सेस हॉलीवुड को दिए साक्षात्कार में थर्मन ने कहा, “मैं अपना गुस्सा कम होने का इंतजार कर रही हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं धीमी आवाज में नहीं कहने वाली क्योंकि मैं बच्ची नहीं हूं और मैंने यह सीखा है कि जब भी मैंने गुस्से में बोला है, मैं बाद में इस तरह से खुद को अभिव्यक्त करने को लेकर पछताई हूं, इसलिए मैं गुस्सा कम होने का इंतजार कर रही हूं और जब मैं तैयार हो जाऊंगी तो मुझे जो भी कहना है मैं कहूंगी।”
एजेंलिना जोली, ग्वैनेथ पाल्ट्रो, लुपिटा न्योंग और एशले जड आदि कई बड़ी अभिनेत्रियों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में यौन उत्पीड़न का शिकार होने की बात कही है।
थर्मन ने कहा कि इन अभिनेत्रियों का इस मामले में बोलने का फैसला सराहनीय है।