Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है:राहुल गाँधी | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राजनीति » ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है:राहुल गाँधी

ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है:राहुल गाँधी

April 1, 2024 8:37 am by: Category: राजनीति Comments Off on ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है:राहुल गाँधी A+ / A-

नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की ये पहली बड़ी रैली है। इसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, प्रियंका गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शामिल हुईं।

इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के सभी नेता जो यहां आए हैं, उनके साथ मैं केजरीवाल जी और सोरेन जी का भी नाम लेना चाहता हूं जो यहां नहीं है, लेकिन दिल से हमसे जुड़े हैं। आज कल IPL के मैच चल रहे हैं। जब बेईमानी से अंपायर पर दबाव डालकर प्लेयर खरीदे जाते हैं, उसे मैच फिक्सिंग कहते हैं। हमारे सामने लोकसभा चुनाव हैं। मैच किसने फिक्स किए- नरेंद्र मोदी ने। मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया। तो नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे है। उनका 400 का नारा, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया और मीडिया पर दबाव डाले 180 से ज्यादा नहीं हो पा रहा है।’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘ये जो संविधान है, ये पुलिस से, धमकियों से नहीं चलेगा। ये सोचते हैं कि संविधान के बिना डराकर, धमकाकर, CBI, ED से देश चलाया जा सकता है। आप मीडिया को खरीद सकते हो, आप मीडिया के रिपोर्टर्स कर मुंह बंद कर सकते हो पर आप लोगों की आवाज नहीं दबा सकते हो। कोई ताकत इस आवाज को नहीं दबा सकती। भाजपा सांसद ने कहा कि जैसे ही हम मैच फिक्स करके 400 सीट जीतेंगे, वैसे ही संविधान को बदल देंगे। ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है। संविधान चला जाएगा तो गरीबों का हक चला जाएगा, गरीबों का जो धन है, वो पांच-छह लोगों के हाथों में आ जाएगा। मुझे बताइए कि नोटबंदी और जीएसटी से किस गरीब को फायदा हुआ? किस व्यापारी को फायदा हुआ?’

राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। लेकिन हमारे अकाउंट्स फ्रीज करा लिए गए हैं। हमें पोस्टर छपवाने हैं, कार्यकर्ताओं को राज्यों में भेजना है, लेकिन हमारे अकाउंट्स फ्रीज हैं, तो हम नहीं कर पा रहे हैं। ये पूरी की पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है। ये मैच फिक्सिंग सिर्फ पीएम मोदी नहीं कर रहे है, ये देश के 3-4 बड़े अरबपति करवा रहे हैं। इस मैच फिक्सिंग का एक ही लक्ष्य है कि इस देश का संविधान जिसने इस देश के लोगों को जीने का हक दिया, उस संविधान को लोगों से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये देश नहीं बचेगा।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं, क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं। मैंने जति जनगणना की बात की, रोजगार की बात की, क्योंकि देश के सामने यही सबसे बड़े मुद्दे हैं। इसलिए अगर आप लोगों ने दम से वोट नहीं दिया, तो इनकी मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी और देश का संविधान खत्म हो जाएगा। अगर संविधान खत्म हो गया तो देश के दिल पर बहुत बड़ी चोट होगी। तो ये जो चुनाव है, ये देश को बचाने का, संविधान को बचाने का और गरीबों के हक को बचाने का चुनाव है।

राहुल गांधी ने आखिर में फिर से कहा कि ये बात आप याद रखिएगा कि यहां मैच फिक्सिंग की जा रही है। ये भाजपा के लोग कह रहे हैं कि इन चुनावों में कुछ न कुछ गड़बड़ है। ये भाजपा के एक नेता ने कहा है। चुनाव आयोग में अपने दो लोग को लाया गया। हमारे दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला। करना ही था तो छह महीने पहले करते, एक साल पहले करते। आपको हमारे अकाउंट फ्रीज करने थे तो छह महीने पहले करते। लेकिन आपको ये अभी करना था, ताकि मैच फिक्सिंग हो सके। मेरी बात गौर से सुन लीजिए। अगर भाजपा जीती और उन्होंने संविधान को बदला तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है, ये देश नहीं बचेगा। ये चुनाव वोट वाला चुनाव नहीं है, ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है।

ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है:राहुल गाँधी Reviewed by on . नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की य नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की य Rating: 0
scroll to top