मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। जाने-माने कुश्तीबाज संग्राम सिंह अब जिमी शेरगिल अभिनीत ‘यूवा’ फिल्म में एक आक्रामक खेल प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे।
संग्राम को टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ और ‘नच बलिए 7’ से प्रसिद्धि मिली।
संग्राम ने फिल्म के संगीत लांच के मौके पर मीडिया को बताया, “मैं फिल्म में एक खेल प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहा हूं, जो हमेशा बहुत आक्रामक एवं क्रोधित रहता है। वह युवा विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाता है।”
‘यूवा’ युवा पीढ़ी एवं अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की उनकी क्षमता के बारे में है।
संग्राम ने कहा, “कहा गया है कि युवाओं के बिना कुछ नहीं हो सकता। यह पूरी तरह से युवाओं की फिल्म है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, जिसकी करीब 45 फीसदी आबादी युवा है।”
जसबीर भाटी निर्देशित एवं लिखित ‘यूवा’ तीन युवकों के एक दुष्कर्म मामले में पड़ने के बारे में है। फिल्म में जिमी शेरगिल, ओम पुरी, अर्चना पूरण सिंह अहम भूमिका में हैं।