माइंज (जर्मनी), 12 जून (आईएएनएस)। जर्मनी ने यूरो 2020 क्वालीफायर के एक मुकाबले में मंगलवार रात यहां एस्टोनिया को 8-0 से करारी शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, इस मैच में मार्को रोइस और सर्जी ग्नाबरी ने दो-दो गोल दागे। ल्यों गोरटेज्का, इल्के गुंडोआन, टीम वेर्नर और लेरॉय साने ने एक-एक गोल किया।
मैच की शुरुआत से ही मेजबान टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और एस्टोनिया के डिफेंस को संभलने का मौका नहीं दिया।
रोइस ने 10वें मिनट में गोल करते हुए जर्मनी को बढ़त दिला दी। मेजबान टीम की बढ़त को ग्नाबरी ने 17वें मिनट में दोगुना किया।
जर्मनी ने एक बाद एक अटैक किए। 20वें मिनट में गेंद गोरटेज्का को मिली और उन्होंने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 3-0 कर दिया। छह मिनट बाद मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली।
गुंडोआन ने इस मौके को जाया नहीं किया और मेहमान टीम के गोलकीपर को छकाते हुए मुकाबले में अपना एकमात्र गोल किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले 37वें मिनट में रोइस ने गोल किया।
दूसरा हाफ भी पूरी तरह से जर्मनी के नाम रहा। इस हाफ में पहला गोल 62वें मिनट में ग्नाबरी ने दागा। मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी।
मैच के 79वें मिनट में वेर्नर ने दमदार गोल किया। मुकाबला समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने एक और मूव बनाया। 88वें मिनट में साने ने मुकाबले का आखिरी गोल किया।