टोरशवन (फारोए आइलैंड), 8 जून (आईएएनएस)। स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफाइंगमें अपने 100 प्रतिशत रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए शुक्रवार रात यहां फारोए आइलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी।
वर्ष 2012 में यूरोपियन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले स्पेन के लिए तीन अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे।
बीबीसी के अनुसार, स्पेन की ओर से सर्जियो रामोस, जीसस नवास और जोसे लुइस गाया ने गोल दागे जबकि टिटुर गेस्टसोन ने ओन गोल किया।
मेहमान टीम की शुरुआत दमदार रही। पांचवें मिनट में ही स्पेन ने अटैक किया और रामोस ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
नवास ने 19वें मिनट में मौके का लाभ उठाया और गोल करते हुए स्पेन की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मेजबान टीम को 30वें मिनट में मौका मिला। कलामिंट ओल्सन गोल करने में कामयाब रहे, लेकिन यह गोल फारोए आइलैंड की वापसी नहीं करा पाया।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले 33वें मिनट में गेस्टसोन से लगकर गेंद गोल में चली गई और मेहमान टीम की स्थिति मुकाबले में मजबूत हो गई। स्पेन के लिए दूसरा हाफ भी दमदार रहा। हालांकि, इस हाफ में केवल एक गोल 71वें मिनट में गाया ने किया।