मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है.
Weather Updates: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आज से मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ इलाकों में आज भी बरसात होगी. मंगलवार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. 28 तक ऐसा ही मौसम रहेगा.