नई दिल्ली-देश में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. पूर्वी यूपी और बिहार में पिछले कई दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में शीतलहर पड़ रही है. कोहरे की वजह से सुबह विजिबिलिटी काफी कम है. बिहार के कई जिलों में कोहरे पड़ रहा है. इससे विजिबिलिटी कम है. ठंड और ठिठुरन से लोग परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक कोहरा पड़ेगा. कोहरा के कारण धूप देर से निकलेगी. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़