Thursday , 24 October 2024

Home » भारत » यूपी : लखीमपुर खीरी में मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, 8 की मौत

यूपी : लखीमपुर खीरी में मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, 8 की मौत

October 3, 2021 9:43 pm by: Category: भारत Comments Off on यूपी : लखीमपुर खीरी में मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, 8 की मौत A+ / A-

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी हुई है. प्रदर्शन में कई किसान जख्मी हुए हैं. किसान संगठनों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी ने दो किसानों को कुचल दिया और उस गाड़ी में मंत्री का बेटा और रिश्तेदार बैठे हुए थे. इस घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. लखीमपर खीरी के एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि बनवारीपुर बवाल में 8 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में चार किसान और चार गाड़ी सवार शामिल हैं.

यूपी : लखीमपुर खीरी में मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, 8 की मौत Reviewed by on . लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में Rating: 0
scroll to top