Friday , 20 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » यूपी-बिहार में महिलाओं को तोहफा, आज मुफ्त किया सफर

यूपी-बिहार में महिलाओं को तोहफा, आज मुफ्त किया सफर

August 19, 2024 11:23 am by: Category: भारत Comments Off on यूपी-बिहार में महिलाओं को तोहफा, आज मुफ्त किया सफर A+ / A-

नई दिल्ली :रक्षाबंधन के मौके पर यूपी और बिहार सरकार की तरफ से महिलाओं और बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. महिलाओं को प्रदेश भर में मुफ्त सफर कराया जाएगा. यूपी रोडवेज की तरफ से यह व्यवस्था 18 अगस्त को रात 12:00 से 19 अगस्त रात 12:00 तक लागू रहेगी. इसके लिए 300 से अधिक अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं.

रक्षाबंधन पर CM नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए सिटी सर्विस की बसों में निशुल्क यात्रा का इंतजाम किया है. महिलाएं और छात्राओं को मुफ्त बस की सुविधा सुबह 6 बजे से 9.30 रात तक मिलेगी. पटना बस सेवा की मार्ग संख्या 111, 111अ, 222, 444, 555, 666, 888, 888अ 100, 200, 999 के साथ पाटलिपुत्र टर्मिनल की बसों में नि शुल्क यात्रा करेंगी.

इस व्यवस्था को पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी है. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से यह बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है. कई बार पैसों की कमी से महिलाएं अपने भाई के पास रक्षाबंधन में नहीं पहुंच पाती लेकिन इस फ्री व्यवस्था से अब वह भी जा पा रही हैं.

यूपी-बिहार में महिलाओं को तोहफा, आज मुफ्त किया सफर Reviewed by on . नई दिल्ली :रक्षाबंधन के मौके पर यूपी और बिहार सरकार की तरफ से महिलाओं और बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. महिलाओं को प्रदेश भर में मुफ्त सफर कराया जाएगा. य नई दिल्ली :रक्षाबंधन के मौके पर यूपी और बिहार सरकार की तरफ से महिलाओं और बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. महिलाओं को प्रदेश भर में मुफ्त सफर कराया जाएगा. य Rating: 0
scroll to top