लखनऊ: यूपी के बरेली जिले में गढ़े हुए खजाने को हासिल करने की चाहत में एक तांत्रिक द्वारा एक मासूम की बलि दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बजरिया गांव में बुधवार शाम सात बजे सिद्धबाबा मंदिर के निकट ढोरा नदी के किनारे 10 वर्षीय एक मूक-बधिर बालक का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से सनसनी फैल गई.
बालक की गर्दन और हाथ पैर की अंगुलियां बेरहमी से काटी गई थीं और उसके मुंह और समूचे शरीर पर घी पड़ा हुआ था.
बालक की पहचान देवरनिया क्षेत्र के बसुधरन जागीर निवासी घासीराम के बेटे संतोष के रूप में हुई है. संतोष चार मई से लापता था. उसके पिता ने देवरनिया थाने में एक तांत्रिक बाबूराम के विरुद्ध अपने बेटे को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था.
परिजनों का आरोप है कि बाबूराम घासीराम की बहन हर प्यारी के घर में खजाना छिपे होने की बात कहता था जिसे हासिल करने के लिए उसने मासूम संतोष की बलि दे दी. पुलिस बाबूराम को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.