नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में तेज गर्मी के बीच नागरिकों के बीमार होने की ख़बरें आ रही हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के भोजपुर में एक दिन में 25 मौतें हुई हैं.भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल में बीते पांच दिनों में हीट वेव (तेज गर्मी) के चलते पचास लोगों की मौत हुई है और यहां पहुंच रहे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में गंभीर हीटवेव की स्थिति की संभावना जाहिर की है.
यूपी के बलिया में जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटे में आठ और लोगों की मौत होने की सूचना मिली है.वाराणसी के सरकारी अस्पतालों में 12 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई. आजमगढ़ में मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक दस लोगों की मौत हुई, जिनमें से अधिकतर बुखार से पीड़ित मरीज थे.