नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) ने स्पष्ट किया है कि दो और चार जून को होने वाली परीक्षा को इसलिए टाला गया है, क्योंकि उसी दिन परीक्षा केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाएं होंगी।
आईसीएआई ने बुधवार को कहा कि चार जून को होने वाली परीक्षा 13 जून को होगी जिससे सीए की अंतिम परीक्षा का ‘समूह ए’ की परीक्षा ‘समूह दो’ की परीक्षा से पहले सम्पन्न हो जाए।
आईसीएआई ने एक बयान में कहा, “कई परीक्षा केंद्रों द्वारा असमर्थता जताने के बाद दो जून को होने वाली परीक्षा को चार जून को किया गया है। परीक्षा केंद्र उस दिन यूपीएससी की परीक्षा करा रहा है।”
इसके अलावा, संस्थान ने स्पष्ट किया है कि नौ जून को होने वाली परीक्षा को 13 जून को करना आईसीएआई और भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्थान (आईसीएसआई) -दोनों की फाउंडेशन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए जरूरी था।