एथेंस, 31 जनवरी (आईएएनएस)। यूनान के वरिष्ठ मंत्री एलेकोस फ्लैमबोरारिस के आवास पर शनिवार को एक अज्ञात हमलावर समूह ने पेट्रोल बम से हमला किया। पुलिस के अनुसार, दूसरी बार हुए इस हमले में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि नकाबपोश 10-12 लोगों ने एक्सारशिया जिले में स्थित एलेकोस के आवास के मुख्यद्वार पर पेट्रोल बम फेंके। इस हमले में बाहर खड़ी दो कारें और एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें से एक कार एलेकोस के बेटे और दूसरी उनकी सुरक्षा टीम के सदस्य की है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमले के वक्त एलेकोस घर में ही थे।
नवंबर 2015 में भी एलेकोस के इसी आवास पर हमला हुआ था। इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि दशकों से इस जिले में सक्रिय अराजक तत्व ही इस हमले के पीछे हैं।
रेडिकल लेफ्ट सीरिजा पार्टी दो साल पहले सत्ता में आईं। एलेकोस पार्टी के ऐसे पहले शीर्ष नेता हैं, जिन पर पार्टी के सत्ता में आने के बाद हमले हो रहे हैं।