मिंस्क, 1 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन संकट को लेकर बेलारूस की राजधानी मिंस्क में चल रही बातचीत बगैर किसी समझौते पर पहुंचे शनिवार को समाप्त हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति लियोनिड कुचमा, पूर्वी यूक्रेन के स्वघोषित स्वायत्त क्षेत्र दोनेत्स्क एवं लुहांस्क के प्रतिनिधि डेनिस पुशिलिन एवं व्लादिस्लाव डीनेगो, यूक्रेन में रूस के राजदूत मिखाइल जुराबोव और यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन(ओएससीई) के विशेष प्रतिनिधि हीदी तगलियाविनी ‘संपर्क समूह’ की वार्ता में शामिल हुए।
समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार कुचमा ने कहा, “मिंस्क समझौते के क्रियान्वयन की योजना के तहत आयोजित आज की वार्ता समाप्त की जाती है, क्योंकि दो स्वायत्त गणराज्यों के नेता -अलेक्जेंडर जखरशेंको एवं इगोर प्लोतनित्स्की- मौजूद नहीं हैं, उनके प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है, उन्होंने तत्काल संघर्ष विराम की योजना पर चर्चा करने से और भारी हथियारों की वापसी से इंकार कर दिया है।”
जखरशेंको और प्लोतनित्स्की ने कहा था कि उनके गणराज्य के नेता तब तक मिंस्क नहीं जाएंगे जब तक कि यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको सार्वजनिक रूप से संघर्ष विराम और संकटग्रस्त क्षेत्र से भारी हथियारों को हटाने की घोषणा नहीं करते।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान के मुताबिक देश में दोबारा भड़की हिंसा को देखते हुए विदेश मंत्री जॉन केरी पांच फरवरी को यूक्रेन जाएंगे।