मिंस्क, 11 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन में ‘कांटैक्ट ग्रुप’ के सदस्य मंगलवार को संघर्ष विराम की योजना पर सहमत हो गए, जिसके तहत भारी हथियार हटाए जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कांटैक्ट ग्रुप के सदस्यों ने मंगलवार को हुई बैठक में यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र की राज्य संरचना तथा स्थानीय चुनाव को लेकर भी चर्चा की।
बैठक मिंस्क स्थित कूटनीतिक सेवा हॉल में हुई। यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति लियोनिड कुचमा, यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन के विशेष प्रतिनिधि हीदी तागलियाविनी, यूक्रेन में रूस के राजदूत मिखाइल जुराबोव के अतिरिक्त स्वघोषित गणराज्य दोनेत्स्क के प्रतिनिधि डेनिस पुशिलिन और लुगांस्क के प्रतिनिधि व्लादिस्लाव डिनेको ने बैठक में हिस्सा लिया।
बातचीत का उद्देश्य यूक्रेन संकट का समाधान करना था। यह बैठक बहुप्रतीक्षित मिंस्क शिखर सम्मेलन के ठीक पहले हुई है, जो 11 फरवरी को ही होनी है।