कीव, 2 फरवरी (आईएएनएस)। रूस समर्थक अलगाववादी नेता अलेक्जेंडर जखरशेंको ने सोमवार को घोषणा की कि यूक्रेन की सेना से लड़ाई तेज करने के लिए 100,000 लोगों की भर्ती की जाएगी।
बीबीसी की रपट के मुताबिक, अलगाववादी देबाल्टसेव शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि विद्रोहियों के कब्जे वाला शहर दोनेत्स्क तोप के हमले से प्रभावित हुआ।
इस सप्ताहांत में दोनों पक्षों से दर्जनभर नागरिकों की मौत हुई है।
जखरशेंको ने कहा, “भर्ती प्रक्रिया 11 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी।”
विद्रोहियों के देवाल्टसेव शहर के बाहरी इलाकों में पहुंचने की खबरों के बीच सैकड़ों नागरिकों ने शहर छोड़ दिया है।
बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में शनिवार को संघर्ष विराम पर बातचीत के प्रयास असफल रहे थे।