अबू धाबी, 29 जून (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रही एक प्रवासी महिला और 11 साल के एक प्रवासी बच्चे के मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, अबू धाबी के पूर्वी क्षेत्र में रह रहे इन पीड़ितों को अपने एक संबंधी से यह संक्रमण हुआ। इनमें पिछल महीने ही मर्स की पुष्टि की गई थी।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इन दोनों में से अलग रखा गया है। उनमें अभी किसी अन्य तरह के खतरनाक लक्षण नजर नहीं आए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर में मर्स के 1,350 मामलों की पुष्टि की है, जिनमें से 480 लोगों की मौत हो गई है।