मेड्रिड, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया के मौजूदा दो सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेटीना के लियोनेल मेसी यूरोप की शीर्ष नियामक संस्था यूईएफए की ओर से यूरोप के चुनिंदा खिलाड़ियों वाली टीम ‘यूईएफए ऑल स्टार’ के लिए साथ-साथ खेल सकते हैं।
स्पेन और इंग्लैंड में मीडिया में आई रपटों से यह जानकारी मिली।
डेली मेल की वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ पर प्रसारित रपट के अनुसार, रोनाल्डो और मेसी ‘टीम साउथ’ के लिए खेल सकते हैं, जिसमें स्पेन के ली लीगा, इटली के सेरी-ए और फ्रांस के लीग-1 के खिलाड़ी होंगे।
उनकी विपक्षी टीम ‘टीम नॉर्थ’ में इंग्लिश प्रीमियर लीग, जर्मन बुंदेसलीगा और रूसी प्रीमियर लीग के खिलाड़ी होंगे।
स्पेन के समाचार पत्र ‘मुंडो डीपोर्टिवो’ के अनुसार, एक विपणन कंपनी ने यूईएफए से संपर्क किया और अमेरिकी बास्केटबाल प्रतियोगिता ‘एनबीए ऑल स्टार’ से प्रेरित होकर एक वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा।
इस मैच के लिए खिलाड़ियों का चयन ऑनलाइन सर्वेक्षण के जरिए किया जाएगा, और किसी एक क्लब से तीन से अधिक खिलाड़ियों को नहीं लिया जाएगा।
इस मैच को लेकर फुटबाल प्रेमियों में गजब का उत्साह है, क्योंकि उन्हें एक ही टीम में मेसी, रोनाल्डो के अलावा नेमार और गैरेथ बेल जैसे धुरंधर ऐक्शन में देखने को मिलेगा।