ज्यूरिख, 29 मई (आईएएनएस)। यूरोपियन फुटबाल संघ (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी ने उम्मीद जताई है कि सेप ब्लाटर शुक्रवार को होने वाले फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव में हार जाएंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्लाटिनी ने कहा कि उनका मानना है कि ब्लाटर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बनने की दौड़ में पीछे रह जाएंगे।
प्लाटिनी ने कहा है कि फीफा में घटी मौजूदा घटनाओं के बाद ब्लाटर का जीतना संभव नहीं है और “अब बहुत हो चुका।”
प्लाटिनी फीफा अधिकारियों की हालिया गिरफ्तारी के संदर्भ में बोल रहे थे।
अमेरिकी न्याय विभाग की जांच के बाद बुधवार को ज्यूरिख में भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्लाटिनी ने मौजूता परिस्थितियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शुक्रवार को होने वाले फीफा के 65वें अधिवेशन में यदि ब्लाटर के खिलाफ मतदान होता है तो यह प्रशंसनीय होगा।
प्लाटिनी ने स्पष्ट कह दिया है कि वह ब्लाटर को फीफा से बाहर देखना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए उन्होंने दो रणनीतियां बताई हैं, या तो ब्लाटर खुद इस्तीफा दे दें या फीफा के प्रतिनिधि ब्लाटर के विरोध में मतदान करें।