टोरीनो (इटली), 20 जून (आईएएनएस)। इटली के फुटबाल क्लब युवेंतस के कोच मासिमिलियानो एलेग्री ने पुष्टि की है कि क्लब ने स्पेन के एटलेटिको मेड्रिड के स्ट्राइकर मारियो मैंड्जुकिक से अनुबंध किया है।
आधिकारिक तौर पर हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एलेग्री ने कहा है कि वह इस नए करार से बेहद खुश हैं।
समाचारपत्र डेली मेल के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार, एलेग्री ने कहा, “वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने जिस लीग में भी खेला है, वहां गोल किए हैं। उन्हें लंबा अनुभव है और वह इटली में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमने उनसे अनुबंध किया है क्योंकि हम उन्हें टीम में शामिल करना चाहते थे। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके आने से मैं खुश हूं।”
क्रोएशियाई खिलाड़ी मैंड्जुकिक ने पिछले साल जुलाई में जर्मनी के बायर्न म्यूनिख से नाता तोड़ एटलेटिको मेड्रिड का रूख किया था। एटलेटिको की ओर से सत्र के पहले हाफ में उन्होंने 14 गोल किए और फिर जनवरी में भी क्लब के लिए चार गोल करने में कामयाब रहे। इसके बाद हालांकि सत्र के आखिर तक लगातार 11 मैचों में वह कोई गोल नहीं कर सके।
मैंड्जुकिक स्पेन, जर्मनी और क्रोएशिया के लीग मुकाबलों में खेल चुके और इटली इस मामले में उनका चौथा पड़ाव होगा।