नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारत की पूर्व महिला धावक शाइनी विल्सन ने गुरुवार को कहा कि देश में जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को और मजबूत करने की जरूरत है।
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारत की पूर्व महिला धावक शाइनी विल्सन ने गुरुवार को कहा कि देश में जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को और मजबूत करने की जरूरत है।
पूर्व ओलम्पियन राष्ट्रीय राजधानी में मुंबई के पिल्लई ग्रुप और फीफा-सीआईईएस की साझेदारी से खेल प्रबंधन पर आयोजित की गई समिट में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने आई थीं।
इस समिट की थीम ‘खेल एवं राष्ट्र का विकास’ रखी गई थी जिसमें पिल्लई ग्रुप के चेयरमैन के.एम. वासुदेवन, भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स और स्विट्जरलैंड स्थित सीआईईएस के साइंटिफिक कोऑर्डीनेटर पेइरे लेनफ्रेंची मौजूद थे।
विल्सन ने कहा, “हमें जमीनी स्तर पर खेलों को और मजबूत करने की जरूरत है इसके लिए युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना होगा। खेलो इंडिया ने इस दिशा में सही कदम उठाया है जिसे आगे ले जाने की जरूरत है।”
महाराष्ट्र में 48 शिक्षण संस्थानों का मालिक पिल्लई ग्रुप फीफा/सीआईईएस के साथ मिलकर देश में खेल प्रबंधन के कोर्स का संचालन करेगा जिसकी शुरुआत इसी साल सितंबर से होगी।
वासुदेवन ने इस मौके पर कहा, “फीफा/सीआईईए के साथ की गई हमारी साझेदारी अहम समय पर हुई है क्योंकि इस समय देश में खेल संस्कृति एक नई दिशा में आगे जा रही है। हमें उम्मीद है कि इस साझेदारी से हम दक्षिण एशिया में खेल प्रबंधन के लीडर बनकर उभरेंगे।”
लेनफ्रेंची ने इस मौके पर कहा, “हाल के समय में भारत में खेल प्रबंधन में महारत हासिल पेशेवर लोगों की मांग बढ़ गई है। फीफा/सीआईईएस के साथ हम नए पेशेवरों को तैयार करेंगे। पिल्लई ग्रुप के साथ साझेदारी करना हमारे लिए अच्छी बात है।”