चंडीगढ़, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को यहां कहा कि युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी।
यहां पंजाब यूनिवर्सिटी के 68वें दीक्षांत समारोह में नायडू ने कहा, “सिर्फ अपने युवाओं को सही कौशल और दृष्टिकोण सिखाने से ही हम आने वाले सालों में विशाल जनसांख्यिकीय लाभांश का पूरा अहसास कर सकेंगे।”
नायडू यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं।
नायडू ने युवाओं से सहिष्णुता एवं सम्मान की परंपरा का पालन करने तथा देश की व्यापक संस्कृति की रक्षा करने का आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य का भारत युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं, भूमिकाओं और क्षमताओं से सशक्त होगा।
उन्होंने युवाओं से संचार माध्यमों का भी उपयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने जोर दिया कि सामाजिक सौहाद्र्र कायम रखने और वर्ग, लिंग असमानता और समाज के वांचित वर्ग की जरूरतों जैसे स्वस्थ और सामाजिक संवाद को पोषित करने के लिए संचार के इन आधुनिक माध्यमों का उपयोग जरूर होना चाहिए।