Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 युवाओं के दल ने बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा के लिए किया प्रस्थान | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » युवाओं के दल ने बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा के लिए किया प्रस्थान

युवाओं के दल ने बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा के लिए किया प्रस्थान

भोपाल- 28 जून, 2014
IMG_9769प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के 14 जिलों से चयनित 64 युवाओं के दल को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला (पंजाब) के लिए टी.टी.नगर स्टेडियम से झण्डी दिखलाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री गौर ने दल प्रभारी डी.एस.ओ. मण्डला श्री राजेश मनोध्याय को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जिसे सेना के अधिकारियों द्वारा सीमा पर फहराया जायेगा। अनुभव यात्रा के इस दल में सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रायसेन एवं डिडांेरी के युवा शामिल हैं। दल ने आज दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से बाघा बार्डर के लिए प्रस्थान किया। यह दल 3 जुलाई, 2014 को भोपाल वापसी करेगा।
योजना से मिलती है देश सेवा की प्रेरणा
टी.टी. नगर स्टेडियम के ध्यानचंद हाॅल में प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला (पंजाब) की अनुभव यात्रा पर जा रहे युवाओं से परिचय प्राप्त कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल कर युवाओं को सेना मंे कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाली ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ सरकार की अनूठी योजना है जिससे एकता अखण्डता और देशसेवा की प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री गौर ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर विषम परिस्थितियों में सेना के जवानों द्वारा की जा रही देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनुभव यात्रा में शामिल सभी युवाओं को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। संचालक खेल ओर युवा कल्याण श्री व्ही.के.सिंह ने ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘‘ योजना के अंतर्गत अनुभव यात्रा पर जा रहे दल के सदस्यों और दल के लिए की गई व्यवस्थाओं से मंत्री श्री गौर को अवगत कराया। श्री सिंह ने बताया कि अनुभव यात्रा के लिए आने-जाने ठहरने, भोजन-नाश्ते आदि की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
अनुशासन में रहें युवा
अनुभव यात्रा पर जाने से पूर्व एक बैठक में संचालक खेल ओर युवा कल्याण श्री व्ही.के.सिंह ने युवाओं से परिचय प्राप्त कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘माँ तुझे प्रणाम‘ योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा पर भेजकर उन्हें देशसेवा के लिए प्रेरित करना है। खेल संचालक श्री सिंह ने अनुभव यात्रा के लिए चयन होने पर युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा अनुशासित रहकर बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करें कि प्रदेश का युवा अनुशासित होकर देश की सेवा के लिए उत्साहित है। दल के सभी सदस्य अपने ग्रुप लीडर और दल प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखें और शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘’ योजना के तहत आयोजित अनुभव यात्रा को उद्देश्य पूर्ण बनाएं।
युवाओं के दल ने बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा के लिए किया प्रस्थान Reviewed by on . भोपाल- 28 जून, 2014 प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के 14 जिलों से चयनित 64 युवाओं के दल को देश की अंतर्र भोपाल- 28 जून, 2014 प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज ‘‘माँ तुझे प्रणाम‘’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के 14 जिलों से चयनित 64 युवाओं के दल को देश की अंतर्र Rating:
scroll to top