इंडोनेशियाई प्रांत गोरोन्टालो के गवर्नर रुसली हबीबी ने आदेश दिया है कि प्रांतीय प्रशासन के सभी कार्यालयों में काम कर रही युवतियों को नौकरी से निकाल दिया जाए और उनकी जगह पर पुरुषों और बड़ी उम्र की महिलाओं को काम पर रखा जाए।
रविवार को सिंगापुर के अख़बार “स्ट्रेट टाइम्स” में छपी एक ख़बर के अनुसार, गवर्नर के ऐसे गुस्से का कारण यह है कि कार्यालयों के कई प्रमुख अपनी युवा महिला-सचिवों के साथ एक विवाहेतर संबंध स्थापित कर लेते हैं और यह, उनकी राय में, विशुद्ध रूप से एक अनैतिक कृत्य है।