मैनचेस्टर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को पिछले चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और क्लब के पूर्व स्ट्राइकर दिमितर बार्बाटोव का मानना है कि टीम के लिए एफसी बार्सिलोना के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद कठिन होगा।
युनाइटेड की टीम यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के मुकाबले में स्पेनिश क्लब से भिड़ेगी। ओले गुनार सोलशाएर के मार्गदर्शन में युनाइटेड ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
‘गोल डॉट कॉम’ ने बार्बाटोव के हवाले से बताया, “मेरे लिए युनाइटेड का खराब फॉर्म चिंता का विषय है और अगर वे लगातार गतलियां करते रहे तो बार्सिलोना उन्हें कड़ा सबक सिखाएगा।”
बार्बाटोव ने कहा, “सोलशाएर के कोच बनने के बाद से युनाइटेड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा। अब उन्हें लगातार हार झेलनी पड़ी है। मुझे यकीन है कि सोलशाएर जानते हैं कि क्या करना है और वह बार्सिलोना के खिलाफ खेलने के लिए अपनी टीम को तैयार कर लेंगे।”