मैनचेस्टर, 1 जनवरी (आईएएनएस)। मैनचेस्टर युनाइटेड के फुलबैक एश्ले यंग पर हिंसक रवैये के लिए फुटबाल संघ (एफए) द्वारा तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यंग ने फुटबाल संघ (एफए) की ओर से लगे आरोप को स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा है।
ओल्ड ट्रेफोर्ड में साउथहेम्पटन के खिलाफ खेले गए मैच में 32 वर्षीय यंग को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी दुसान टाडिक पर कोहनी से वार करते देखा गया था। इस घटना पर हालांकि, मैच रेफरी क्रेग पॉसन की नजर नहीं गई।
एफए के प्रवक्ता ने ‘द गार्जियन’ को दिए बयान में कहा, “यंग को युनाइटेड के अगले तीन मैचों को खेलने से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने साउथहैम्प्टन के खिलाफ खेले गए मैच में अपने हिंसक रवैये की घटना को स्वीकार कर लिया है।”
इस प्रतिबंध के कारण यंग एवर्टन, एफए कप और स्टोक सिटी के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों में युनाइटेड का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे।
टाडिक ने कहा, “उन्होंने (यंग) ने मुझ पर कोहनी से वार किया। मैंने उनसे पूछा भी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? मुझे समझ में नहीं आया, क्योंकि उनसे मैंने यह उम्मीद नहीं की थी।”
यंग 2011 में एस्टन विला क्लब से युनाइटेड में शामिल हुए थे। इसके साथ ही पिछले माह उन्हें इंग्लैंड टीम में भी शामिल किया गया था।