तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने पाकिस्तान को नसीहत दी है। उन्होंने जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बारे में पूछे जाने पर इसे जटिल सवाल बताया। दलाई लामा मानते हैं कि भारत का विभाजन ही गलत था। दलाई लामा ने कहा कि विभाजन अकारण हुआ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कम विकसित है। दलाई लामा ने इमरान खान को दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की हार तय है।
उन्होंने इमरान को यह भी नसीहत दी कि वे भारत के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध रखें। दलाई लामा ने अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि वे आधुनिक शिक्षा को प्राचीन भारतीय ज्ञान से जोडना चाहते हैं। उन्होंने भारत के सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर प्रकार के खतरों में उनके साथ खडे रहते हैं। दलाई लामा ने बताया कि कई चीनी अधिकारी उनसे वापस आने का आग्रह करते हैं।
उन्होंने बताया कि जब वे चीन में थे तब चीनी पुलिस उनकी सुरक्षा कम और निगरानी ज्यादा करती थी। उन्होंने भारत और चीन के बीच दोस्ताना संबंधों पर बल दिया। दलाई लामा ने कहा कि भारतीय अधिकारी हमेशा उन्हें आश्वस्त करते हैं कि वे हमेशा भारतीय मेहमान रहेंगे और उन्हें कभी भी भारत छोडने की नौबत नहीं आएगी।
स्त्रोत : ऑपइंडिया