कंपाला, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। युगांडा के क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क में दो अप्रैल को अपहृत अमेरिका की एक पर्यटक और उनके टूर गाइट को सुरक्षा बलों ने छुड़ा लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की।
सीएनएन ने प्रवक्ता ऑफवोनो ओपोंडो के हवाले से रविवार को बताया, “दोनों को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से छुड़ा लिया गया है और युगांडा के कनुंगू जिला में सुरक्षित ले जाया गया है।”
ओपोंडो ने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों और सैनिकों के आते ही अपहरणकर्ता मौके से भाग गए।
युगांडा पुलिस ने चार अप्रैल को कहा था कि एक सशस्त्र गिरोह ने नेशनल पार्क से किंबरली सू एंडीकॉट और उनके टूर गाइड का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था और वे लगातार पांच लाख डॉलर की फिरौती मांग रहे थे।
पुलिस ने हालांकि कहा था कि वे फिरौती नहीं देंगे।
एक विश्वस्त सूत्र ने रविवार को सीएनएन से बताया कि टूर कंपनी वाइल्ड फ्रंटियर्स युगांडा ने एंडीकॉट और उनके टूर गाइड को बचाने के लिए फिरौती दे दी है।
सूत्र ने कहा, “फिरौती बहुत शांत और गोपनीय तरीके से दी गई।”
अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि उसे बचाव अभियान की जानकारी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया कि दोनों के रिहा होने की खबर देते हुए उन्हें खुशी हो रही है।