यादव सिंह के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व में ही राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
डॉ. नूतन एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मिलकर यह शिकायत की है कि यादव सिंह के घर हुई आयकर छापेमारी के बाद प्रदेश सरकार पूरी तरह उदासीन और निष्क्रिय के विषय में प्रेषित पत्र पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से कहा कि यादव सिंह ने हजारों करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले किए हैं। उनके विभिन्न प्रदेश सरकारों और वरिष्ठ आईएएस अफसरों से नजदीकियां रही हैं। इस मामले की सीबीसीआईडी जांच चल रही थी, जिसे चुपके से खत्म कर दी गई।
डॉ. नूतन ठाकुर ने कहा कि काली कमाई से धनकुबेर बने यादव सिंह के खिलाफ जांच सीबीआई कराई जाए। उन्होंने राज्यपाल से भी यह मांग की है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।