चेन्नई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। एक दशक बाद तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योग में वापसी करने जा रहीं अभिनेत्री जया प्रदा का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने वापसी के लिए ‘यागम’ जैसी द्विभाषी फिल्म को चुना।
उनकी पिछली तमिल फिल्म ‘दशावतरम’ थी।
जया प्रदा ने आईएएनएस को बताया, “लोगों ने मुझे फिल्मों का प्रस्ताव देना बंद कर दिया क्योंकि उन्होंने सोचा कि मैं राजनीति में व्यस्त हूं। लेकिन, सच्चाई यह है कि मैं अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में थी।”
उन्होंने कहा, “निर्देशक नरसिम्हा राव ने मुझझे ‘यागम’ की पटकथा के साथ संपर्क किया जो मुझे काफी पसंद आई..मैंने इसे दो उद्योगों (तमिल व तेलुगू) में वापसी करने के अच्छे अवसर के रूप में देखा।”
‘दशावतरम’ में वह कमल हासन के साथ नजर आई थीं। अभिनेत्री ने पंजाबी किरदार निभाया था।
जया की आखिरी तेलुगू फिल्म नंदमुरी बालकृष्णा अभिनीत ‘महारथी’ थी।
‘यागम’ तेलुगू में ‘शाराबा’ के नाम से बनी है।
फिल्म में आकाश, मिष्टी चक्रवर्ती और नेपोलियन की खास भूमिकाएं हैं।